सीरिया में आतंकी हमला, 15 मरे 30 घायल

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 09:51 AM (IST)

दश्मिकः सीरिया की राजधानी दश्मिक में आतंकियों के बम विस्फोट और गोलाबारी में करीब 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूम राइट्स ने बताया कि इस हमले में  मारे गए लोगों में 8 ईरानी  शामिल हैं। 

सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी साना की खबर के मुताबिक दमिश्क टावर पर तीन गोले लगे। वहीं मैसाट स्क्वायर में एक विस्फोट हुआ। सरकारी टीवी विस्फोट वाली जगह पर जलती मिनीबस और टूटी कारों को दिखा रहा है। अमरीका की ओर से ईरान न्यूक्लियर डील रद्द करने के कुछ घंटों बाद ही यह हमला हुआ है।  सीरियाई स्टेट मीडिया ने बताया कि उनके एयर डिफेंस ठिकानों को दो इसराईली मिसाइलों ने निशाना बनाया।

फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि इस हमले में कैसे बम का इस्तेमाल किया गया है।  इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकियों ने जाहिर तौर पर शहर के दक्षिणी हिस्से में गोलाबारी की। कट्टरपंथी इस इलाके में पिछले दो हफ्ते से सेना से जूझ कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News