मिस्र में फिर आतंकी हमले की आशंका !

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 12:56 PM (IST)

रोमः मिस्र के गृहमंत्रालय ने इस बात की संभावना व्यक्त की है कि देश के आतंकवादी फिर कोई नई कार्रवाई कर सकते हैं। स्काई न्यूज़ के अनुसार मिस्र के गृहमंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी करके घोषणा की है कि प्राप्त सूचनाओं के अनुसार इस बात की संभावना पाई जाती है कि आतंकवादी, ईसाइयों के धार्मिक स्थलों पर नए हमले की तैयारी कर रहे हैं।

हालांकि इस बयान में किसी स्थान का उल्लेख नहीं किया गया है किंतु यह कहा गया है कि गिरजाघरों पर नए सिरे से हमले हो सकते हैं। ज्ञात रहे कि शुक्रवार को पुलिस की ड्रेस पहने आतंकवादियों ने मिस्र में ईसाइयों को ले जारी बसों पर हमला कर दिया था जिसमें 28 ईसाई मारे गए थे जबकि दसियों अन्य घायल हो गए थे। दाइश ने इस आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News