बेल्जियम में 171 वर्ष पहले शुरू हुई टेलीग्राम सेवा होगी बंद

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 10:26 PM (IST)

ब्रुसेल्स: बेल्जियम सरकार ने वहां 171 वर्ष पहले शुरू हुई टेलीग्राम सेवा को बंद करने का फैसला कर लिया है। यहां टेलीग्राम का अंतिम संदेश इसी वर्ष 29 दिसंबर को भेजा और पढ़ा जाएगा।

उन्नीसवीं सदी का टैलीग्राम अभी भी जारी है जब आज इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का दौर है। वर्ष 1830 में टेलीग्राम की खोज करने वाले इंग्लैंड ने हालांकि 1982 में इसे बंद कर दिया था जबकि अमेरिका में 2006 में बंद कर दिया गया।  टेलीग्राम के सबसे बड़े उपभोक्ता देश भारत ने वर्ष 2013 में इसे बंद कर दिया। टेलीफोन के आविष्कार से पहले टेलीग्राम पहली ऐसी प्रणाली थी ,जिसके द्वारा लंबी दूरी तक टेक्स्ट संदेश भेजे जा सकते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News