अमरीका में भारतीय दूत तरणजीत संधू ने भारत के लिए नए अमरीकी राजदूत से मुलाकात की
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 12:26 PM (IST)
वाशिंगटन: अमरीका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भारत के लिए नवनियुक्त अमरीकी राजदूत एरिक गार्सेटी से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात गार्सेटी के शुक्रवार को भारत में अगला अमरीकी राजदूत के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद हुई। भारतीय राजदूत संधू ने बैठक के बाद ट्वीट किया-‘एरिक गार्सेटी को भारत में अमरीकी राजदूत के रूप में शपथ लेने पर बधाई।
वह भारत रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं, इस बीच हमने अपने नेताओं के दृष्टिकोण के अनुरूप, द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के लिए कुछ तात्कालिक प्राथमिकताओं पर चर्चा की।’ संधू ने कहा कि वह गार्सेटी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। भारत में अमरीकी राजदूत का पद जनवरी 2021 से खाली है।