पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंत्रिमंडल गठन के लिए विचार-विमर्श शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 04:55 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुख्यमंत्री मरयम नवाज के नेतृत्व में मंत्रिमंडल के गठन के लिए सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के भीतर विचार-विमर्श शुरू हो गया है। मरयम के पिता और पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ इस संबंध में सहयोगी दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं। बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि इस सप्ताह पहले चरण में 20 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन होने की संभावना है।

 

पीएमएल-एन नेतृत्व ने अपने सहयोगी दलों - पीपीपी, पीएमएल-क्यू और इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (आईपीपी) के साथ भी बातचीत की, जिन्हें दूसरे चरण में कैबिनेट में मंत्रालय मिलने की भी उम्मीद है। पचास वर्षीय मरयम पाकिस्तान के इतिहास में किसी प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं। मंत्रिमंडल गठन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने की। पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेताओं राणा सनाउल्लाह, परवेज राशिद और मरियम औरंगजेब को प्रांतीय कैबिनेट में शामिल किए जाने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News