तालिबान की अफगान को धमकी- खबरों पर नहीं लगाया रोक तो पत्रकारों को बनाएंगे निशाना

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 04:39 PM (IST)

काबुल: तालिबान ने अफगान मीडिया को धमकी देते हुये कहा कि जब तक उसके खिलाफ चलने वाली सरकारी प्रचार की खबरों को रोक नहीं दिया जाता वह पत्रकारों को निशाना बनाया जाएगा। सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि रेडियो स्टेशनों, टीवी चैनलों और अन्य संगठनों को एक सप्ताह का समय दिया गया है ताकि वे सरकार के पैसे से चलने वाली तालिबान विरोधी घोषणाओं का प्रसारण रोक दें। 

तालिबान ने कहा कि जिस भी अफगान मीडिया ने ऐसा करने से इंकार किया उसे दुश्मन का खुफिया समझा जायेगा और उनके पत्रकार व अन्य कर्मचारी सुरक्षित नहीं रहेंगे। काबुल सरकार ऐसे मीडिया संस्थानों को पैसे देती है जिनमें सरकार की ओर से कहा जाता है कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधियां देखता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दे। 

तालिबान पहले भी अफगान मीडिया, रेडियो और टीवी स्टेशनों को निशाना बना चुका है लेकिन यह पहली बार है जब उसने सरकारी भुगतान वाली घोषणाओं जैसे एक खास मुद्दे को लेकर धमकी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News