शांति वार्ता संबंधी अमरीकी  कमांडर के बयान को तालिबान ने किया सिरे से खारिज

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 12:41 PM (IST)

काबुलः तालिबान ने अपने साथ अफगान सरकार के अनौपचारिक संपर्क और बातचीत करने संबंधी अमेरिकी कमांडर के बयान को ‘‘ सिरे से खारिज ’’ कर दिया है। अफगानिस्तान में गठबंधन बलों के कमांडर जनरल जॉन निकोलसन ने बुधवार को कहा था कि ‘‘ तालिबान के मध्य और शीर्ष स्तर के नेताओं ’’ की अफगान सरकार के साथ बातचीत चल रही है हालांकि , तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्ला मुजाहिद ने आज मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि जनरल निकोलसन ने अपने काबुल कार्यालय से पेंटागन में संवाददाताओं को जो बयान दिया वह ‘‘ आधारहीन दावा है।

मुजाहिद ने कहा,अमरीकी जनरल निकोलसन अपनी असफलता से ध्यान भटकाने और ट्रंप (प्रशासन) की रणनीतियों की असफलता का खुलासा करने के स्थान पर वाशिंगटन की मीडिया को व्यस्त रखने के लिए ऐसे फर्जी बयान दे रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News