तालिबान ने की ईद संघर्षविराम की घोषणा

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 11:03 AM (IST)

काबुलः आतंकवादी संगठन अफगान तालिबान ने शनिवार को इस सप्ताह के अंत में ईद अवकाश पर तीन दिवसीय संघर्षविराम की घोषणा की। अफगानिस्तान की सरकार की ओर से गुरुवार को संघर्षविराम की घोषणा के बाद यह तालिबान का पहला प्रस्ताव है। 

तालिबान ने कहा कि विदेशी सेनाओं को संघर्षविराम से बाहर रखा जाएगा और उनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी हमले के खिलाफ खुद की रक्षा करेंगे। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने गुरुवार को तालिबान के साथ बिना शर्त संघर्षविराम की घोषणा की। इस संघर्ष विराम से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को बाहर रखा जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News