अफगानिस्तान में तालिबान राज के बाद दी गई पहली सार्वजनिक फांसी

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 11:10 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: तालिबान के अधिकारियों ने एक व्यक्ति की हत्या के दोषी को बुधवार को फांसी दी। पिछले साल अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद सार्वजनिक रूप से फांसी देने का यह पहला मामला है। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। यह घटना अगस्त 2021 में देश पर तालिबान के कब्जे के बाद, लागू की गयी कठोर नीतियां जारी रखने और इस्लामी कानून, या शरिया की अपनी व्याख्या पर कायम रहने के अफगानिस्तान के नए शासकों के इरादों को रेखांकित करती है।

 

तालिबान सरकार के शीर्ष प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद के अनुसार पश्चिमी फराह प्रांत में सैंकड़ों लोगों और राजधानी काबुल व प्रांत के कई शीर्ष तालिबान अधिकारियों के सामने दोषी को फांसी दी गई। मुजाहिद ने कहा कि सजा देने का फैसला “बेहद सावधानी पूर्वक लिया गया।” उन्होंने कहा कि इसके लिए देश की तीन शीर्ष अदालतों व तालिबान के सर्वोच्च नेता मुल्ला हिब्तुल्ला अखुंदजादा की मंजूरी ली गई थी। हेरात प्रांत के रहने वाले ताजमीर नामक जिस व्यक्ति को फांसी दी गई उसे पांच साल पहले एक व्यक्ति की हत्या करने और उसकी मोटरसाइकिल व फोन चुराने का दोषी पाया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News