तालिबान का अफगान बलों की चौकी पर हमला, 13 की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 03:11 PM (IST)

 काबुलः तालिबान ने पूर्वी गजनी प्रांत में एक जांच चौकी पर हमला कर कम से कम 13 सैनिकों और पुलिसर्किमयों की हत्या कर दी।  प्रांत के गर्वनर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने सात सैनिकों और छह पुलिसर्किमयों के मारे जाने की पुष्टि की है। खोगयानी जिले में सेना और पुलिस की संयुक्त जांच चौकी पर सोमवार तड़के हुए इस हमले में चार सैनिक घायल हो गए हैं।

नूरी ने बताया कि अफगान बलों के साथ तीन घंटे तक चले संघर्ष में छह आतंकवादी मारे गए और 10 से अधिक घायल हो गए। तालिबान के प्रवक्ता जबीहल्ला मुजाहिद की ओर से मीडिया को भेजे गए बयान में आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है।  नूरी ने बताया कि तालिबान तक आपूॢत मार्ग को बाधित करने के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस इलाके में संयुक्त जांच चौकी दो दिन पहले ही बनायी गयी थी। हमले में चौकी नष्ट हो गई। 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News