सीरिया बना रहा रासायनिक हथियार, ट्रंप कार्रवाई को तैयार

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 09:16 PM (IST)

वाशिंगटनः सीरिया द्वारा नए प्रकार के रासायनिक हथियार विकसित किए जाने की आशंका को देखते हुए अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रासायनिक हमलों को रोकने के लिए सैन्य कार्रवाई करने पर विचार करने के लिए तैयार हैं।वरि अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस बात की जानकारी दी। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार 2014 में अमेरिका और रूस के बीच हुए समझौते के बावजूद सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद गुप्त रूप से रासायनिक हथियारों का निर्माण करा रहे हैं।

इस समझौते के तहत सीरिया को अपने सभी रासायनिक हथियारों को समाप्त करने के लिए उन्हें सौंपना था। राष्ट्रपति असद की सेना गुप्त रूप से लगातार अपने रासायनिक हथियारों के निर्माण में लगी हुई है। गौरतलब है कि गत वर्ष अप्रैल में सीरियाई सेना ने कथित रूप से रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया था जिसके बाद अमरीकी सेना ने सीरियाई वायु सेना के अड्डे पर मिसाइल से हमला किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News