सीरिया के मडाया शहर में भूख से 16 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2016 - 05:17 PM (IST)

बेरूत: सीरिया में सेना और विद्रोहियों से घिरे शहर मडाया में इस महीने के शुरू में सहायताकर्मियों के काफिले के आने के बाद से 16 और लोगों की भूख से मौत हो गई है। यह जानकारी डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स ने दी है। मानवीय समूह ने चेताया है कि शहर के कई दर्जन निवासियों की जिंदगी पर मौत का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि वे गंभीर कुपोषण से पीड़ित हैं। 
 
एमएसएफ के मुताबिक, मडाया में दिसंबर से 46 लोग भूख की वजह से दम तोड़ चुके हैं। इसमें ताजा मौतों का आंकड़ा भी शुमार है।  दमिश्क प्रांत में स्थित मडाया सरकार के घेराबंदी वाले इलाके में आता है और कई बार के टलने के बाद शुक्रवार से शुरू हुई शांति वार्ता में यह भी एक प्रमुख मुद्दा है।
 
 मडाया की स्थिति कथित तौर पर बहुत बदतर है। सरकारी सैनिकों ने करीब 42,000 नागरिकों को घेरा हुआ है और शहर के आसपास बारूदी सुरंगे बिछा दी हैं ताकि लोग जा न सकें। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News