ISIS आतंककियों को सीरिया छोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 04:27 PM (IST)

बेरुतः सीरिया सरकार ने इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादियों को राजधानी दमिश्क के दक्षिण स्थित इन्कलेव को छोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। सीरिया के समाचार पत्र अल-वतन ने  के अनुसार, "अगर ISIS ऐसा नहीं करता तो सीरिया की सेना और अन्य सहायक सेनाएं उनके सफाए के लिए सैन्य अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं।"

ISIS के नियंत्रण वाला क्षेत्र दमिश्क के दक्षिण में अल-हजर-अल-असवाद और फलस्तिनी यरमोक इलाके के आसपास केंद्रित है। यह इलाका पूर्वी घोता क्षेत्र की तुलना में काफी छोटा है। सीरिया की सरकार ने हाल ही में पूर्वी घोता से आंतकवादियों खदेड़ने में कामयाबी पायी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News