Facebook पर लाइव दिखेगी नववर्ष की आतिशबाजी

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 11:29 AM (IST)

सिडनी:सिडनी में नववर्ष की पूर्व संध्या पर की जाने वाली प्रसिद्ध आतिशबाजी फेसबुक पर पहली बार लाइव दिखाई जाएगी।इस आतिशबाजी के साथ ही दुनियाभर में नववर्ष के मुख्य समारोह शुरू हो जाते हैं।

सिडनी हार्बर में 10 लाख से ज्यादा लोग ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर में होने वाले इस आयोजन के गवाह बन चुके हैं जबकि टेलीविजन के जरिए एक अरब लोगों ने इसे देखा है।आयोजकों को उम्मीद है कि दुनियाभर में फेसबुक के एक करोड़ से ज्यादा यूजर लाइव आतिशबाजी देखेंगे।अमरीका के सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने लाइव वीडियो देने का फैसला ट्विटर और टंबलर द्वारा की जाने वाली इसी तरह की पेशकश का मुकाबला करने के लिए किया है।

नववर्ष पर सिडनी आने वाले 90 फीसदी आगंतुकों का कहना है कि वे यहां आतिशबाजी देखने आते हैं।ट्विटर द्वारा पिछले साल लांच किए गए पेरिस्कोप और फेसबुक द्वारा इस साल की शुरूआत में लाए गए फेसबुक लाइव के कारण लाइव वीडियो का चलन खासा लोकप्रिय हो गया है।याहू के ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म टंबलर ने भी इस साल जून माह में अपना खुद का लाइव वीडियो फीचर शुरू किया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News