सांसदों ने की चिकित्सकों का वीजा निलंबन रद्द करने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 02:57 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका केे तीन प्रभावशाली सांसदों ने ग्रामीण इलाकों में काम करने के लिए प्रतिबद्ध भारत के अलावा अन्य विदेशी चिकित्सकों के वर्क वीजा के निलंबन को रद्द करने की मांग की है।   


कोनराड 30 जे-11 वीजा वेवर कार्यक्रम प्रति वर्ष भारत से बड़ी संख्या में चिकित्सकों को अमरीका में काम करने के लिए आकर्षित करता है। सांसदों ने कहा है किं एच-1बी वीजा को रद्द करने की हालिया घोषणा से चिकित्सकों की कमी होगी खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र पर जो कि कोनराड 30 जे-11 वीजा वेवर कार्यक्रम के तहत आने वाले चिकित्सकों पर निर्भर है।  


सांसदों एमे क्लोबुचार,सुसैन कोलिंस और हेइदी हेइतकैंप ने यूएससीआईएस को एक पत्र लिख कर कहा कि इससे चिकित्सकों को अपना काम शुरू करने में देरी होगी और उन मरीजों और समुदायों को नुकसान पहुंचेगा जो उन पर निर्भर करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News