पहला हार्ट ट्रांसप्‍लांट करने वाला डॉक्‍टर दुनिया से अलविदा

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 01:39 PM (IST)

ह्यूस्टन:कृत्रिम हृदय का प्रत्यारोपण करने वाले पहले एवं प्रसिद्ध हृदय शल्य चिकित्सक डेंटन कूली का अमरीका में निधन हो गया।वह 96 साल के थे। टेक्सास हार्ट इंस्टीट्यूट के संस्थापक कूली ने अनेक ऐसी तकनीकों की शुरुआत की, जिनका इस्तेमाल हृदय शल्य चिकित्सा में आज भी किया जाता है।उन्होंने अपने चिकित्सक दल के साथ मिलकर1,18,000 से ज्यादा खुली हृदय सर्जरी(ओपन हार्ट सर्जरी) की।

पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने एक बयान में कहा,‘बारबरा, मैं और ह्यूस्टन एवं अमरीका के हजारों लोग आज सच्चे एवं महान चिकित्सक डेंटन कूली के निधन से शोक संतप्त हैं।’उन्होंने कहा,‘चिकित्सा के क्षेत्र में डेंटन की प्रमुख उपलब्धियां निश्चित तौर पर बहुत महान हैं।वह हमेशा ह्यूस्टन के सम्माननीय नागरिक रहे।हम सभी लोग, जो ह्यूस्टन को अपना घर मानते हैं,उनके कारण हमेशा इस शहर में रहने को अपना सौभाग्य मानते रहेंगे। डेंटन ने इसी शहर में ‘टेक्सास हार्ट इंस्टीट्यूट’ की नींव रखी और हृदय शोध एवं तकनीक का वैश्विक केन्द्र बनाया।’

उन्होंने कहा, ‘आप कह सकते हैं कि हमारे लिए यह बात,एक छोटी सी रात में अच्छी नींद के लिए मदद करती है और निश्चित तौर पर डेंटन एक अच्छे पति, पिता और दोस्त थे।उन्हें बहुत याद किया जाएगा।’उनकी पत्नी लुईस गोल्डबोरफ थॉमस कूली का कुछ सप्ताह पहले 21 अक्टूबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था।उनके परिवार ने हृदय शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी योगदान करने, कृत्रिम हृदय विकसित करने और टेक्सास हार्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना करने वाले संस्मरण साझा किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News