9/11 हमला: पोर्न फिल्मों का आदी था अमेरिका को दहलाने वाला लादेन, मौत के वक्त भी देख रहा था इस एक्ट्रेस का वीडियो

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 03:22 PM (IST)

हैदराबाद: न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले को 19 साल हो गए हैं। उस हमले की टीस आज भी वहां के लोगों में जिंदा है। भले ही अब वहां सबकुछ बदल चुका है लेकिन वो भयानक लम्हा लोगों को नहीं भूलता।  11 सितंबर 2001 को संयुक्त राज्य अमरीका पर अल-क़ायदा द्वारा समन्वित आत्मघाती हमलों की श्रृंखला थी। आज 9/11 हमले की बरसी है। साल 2001 में अलकायदा के आतंकियों ने आज ही के दिन अमरीका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर,पेंटागन और पेंसिलवेनिया में एक साथ हमले को अंजाम दिया था। वहीं साल 2011 में अमरीका ने वर्ल्ड ट्रेड सेंट के दोषी खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में एक सीक्रेट मिशन के तहत मार गिराया था।

PunjabKesari

वहीं लादेन की मौत के बाद खुलासा हुआ था कि वह पोर्न अभिनेत्री से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी का बहुत बड़ा फैन था। इतना ही नहीं लादेन छूप-छूपकर सनी की पोर्न फिल्में भी देखता था। उसके ऐबटाबाद वाले घर पर इतनी तारदाद में एडल्‍ट फिल्‍मों के कैसेट और उत्‍तेजक टेप और दूसरी चीजें मिलीं जिनसे आसानी से एक छोटी दुकान खुल सकती है।

PunjabKesari

मौत के वक्त भी देख रहा था सनी की फिल्म
लादेन की पोर्न वीडियो को लेकर दीवानगी कुछ ऐसी थी कि मरने से पहले तक वो इसे देखता रहा। दावा तो यहां तक किया जाता है कि जब सील कमांडो उसे मारने पहुंचे तब भी वो पोर्न वीडियो देख रहा था। मरने से पहले वो सनी लियोन का पोर्न वीडियो देख रहा था।  


PunjabKesari

बता दें, कि अमेरिका पर हुए 9/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को अमेरिका के स्पेशल 'सील' कमांडोज ने 2 मई, 2011 को पाकिस्तान के एबदाबाद में मार गिराया था। इस दौरान कमांडोज ने लादेन के घर से ढेरों सीक्रेट दस्तावेज भी बरामद किए थे। इनमें पोर्न मूवीज का कलेक्शन भी शामिल था।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News