सोमालिया में आत्मघाती धमाका, 29 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2016 - 04:40 PM (IST)

मोगादिशु:सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में देश के सबसे बड़े बंदरगाह के समीप आज एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन अल शबाब ने ली है।  


पुलिस अधिकारी कर्नल अब्दीकादिर फारेह ने बताया कि बम धमाके में कम से कम 29लोगों की मौत हो चुकी है और 50 अन्य घायल हो गए। हमें विश्वास है कि यह आत्मघाती ट्रक बम धमाका है।आतंकवादी संगठन अल शबाब के सैन्य अभियान प्रवक्ता शेख अब्दीयासिस अबु मुसाब ने बताया कि धमाके का उद्देश्य बंदरगाह के समीप पुलिस थाने में ठहरे अधिकारियों को निशाना बनाना था।उसने कहा,‘हमने 30 सुरक्षाकर्मियों को मार गिराया और 50 अन्य को घायल कर दिया। हमने उन्हें निशाना बनाया क्योंकि वे तथाकथित चुनाव को आयोजित कराने के लिए सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षण दे रहे थे।उल्लेखनीय है कि आतंकवादी संगठन अल शबाब सोमालिया में दशकों तक जारी युद्ध के बाद हो रहे चुनाव की प्रक्रिया में बाधा डालने के तहत लगातार बम धमाके कर रहा है। यहां 29 दिसंबर को मतदान समाप्त होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News