मस्जिदों में आत्मघाती विस्फोटों से दहला पाकिस्तान ! 58 तक पहुंचा मृतकों का आंकड़ा, सैंकड़ों घायल (Video)
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 12:01 PM (IST)

पेशावर: पाकिस्तान में शुक्रवार को अलग-अलग जगह हुए दो आत्मघाती विस्फोटों में मरने वालों का आंकड़ा 58 तक पहुंच गया और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन ‘ईद ए मिलाद उन नबी' मनाने के लिए पाकिस्तान के अशांत बलोचिस्तान प्रांत में मस्जिद के बाहर एक रैली के वास्ते भारी संख्या में लोग एकत्र हुए थे और उसी दौरान यह विस्फोट हुआ। इसमें कम से कम 54 लोगों की मौत हो गयी। इसके कुछ घंटे बाद, खैबर पख्तूनख्वा के हांगू शहर में एक मस्जिद में एक और विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
Deadly blast at Pakistani procession kills 43, injures dozens.#Pakistan #Blast #tragedy #birthdayofprophetmuhammadpic.twitter.com/UYgTNXTl0q
— WhoIsThisMan (@WIsthisman) September 29, 2023
शहर पुलिस थाने के प्रभारी मोहम्मद जावेद लहरी ने बताया कि बलोचिस्तान में मस्तुंग जिले के अल फलाह रोड पर मदीना मस्जिद के निकट विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोट एक ‘आत्मघाती विस्फोट' था। हमलावर ने पुलिस उपाधीक्षक (DSP) की कार के बगल में खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया।'' पुलिस ने बताया कि अशांत बलोचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया जिससे कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई। लहरी ने बताया कि विस्फोट स्थल के निकट बम निरोधक दस्ते ने एक हथगोला भी निष्क्रिय कर दिया। अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से सटा बलोचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है और यह अक्सर तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) और इस्लामिक स्टेट समूह समेत आतंकवादी समूहों के निशाने पर होता है।
आत्मघाती विस्फोट में मारे गए लोगों में रैली के दौरान ड्यूटी पर तैनात मस्तुंग के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) नवाज गश्कोरी भी शामिल हैं। मस्जिद के समीप विस्फोट उस वक्त हुआ जब लोग ईद-मिलाद उन नबी के मौके पर एकत्र हुए थे। पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर ईद-मिलाद उन नबी पर्व मनाया जाता है। लहरी ने बताया कि घायलों को चिकित्सा केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है और अस्पतालों में आपात स्थिति है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी राशिद मुहम्मद सईद ने बताया कि 20 घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए क्वेटा ले जाया गया है। बलोचिस्तान के महानिरीक्षक (IG) अब्दुल खालिक शेख ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने पैगंबर के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए रबीउल अव्वल जुलूस निकालने के वास्ते मस्जिद के निकट इकट्ठा हो रहे लोगों के समूह के करीब खुद को उड़ा लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक 54 लोगों के हताहत होने की पुष्टि हुई है।'' उन्होंने कहा कि घायलों को मस्तुंग और क्वेटा के अस्पतालों में ले जाया गया है। शेख ने कहा कि डीएसपी गश्कोरी तब मारे गये जब उन्होंने आत्मघाती हमलावर को रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोट में तीन अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गये।'' तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने शुक्रवार के विस्फोट में शामिल होने से इxकार करते हुए एक बयान में कहा कि ऐसा हमला उसकी नीतियों के खिलाफ है। समूह ने खैबर पख्तूनख्वा में हमले की भी निंदा की और कहा कि ‘‘मस्जिदें, स्कूल और जनसभाएं हमारे निशानों का हिस्सा नहीं हैं।'' बलोचिस्तान के अंतरिम सूचना मंत्री जान अचाकजई ने कहा कि बचाव दलों को मस्तुंग भेजा गया है।
#BREAKING : Another Shia mosque targeted by radical wahabi terrorists in Pakistan, blast inside Shia mosque in Khyber Pakhtunava killed at least 30, several are injured.
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 29, 2023
This is the 4th attack in Pakistan since the morning in which 150 people have been killed. pic.twitter.com/r4DQsLi53F
उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा स्थानांतरित किया जा रहा है और सभी अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘शत्रु, विदेशी ताकतों की सरपरस्ती में बलोचिस्तान में शांति व धार्मिक सौहार्द को नष्ट करना चाहता है। यह विस्फोट असहनीय है।'' कार्यवाहक मुख्यमंत्री अली मर्दान डोमकी ने प्राधिकारियों को विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमले के दोषी किसी रहम के हकदार नहीं हैं। जिन्होंने भी शांतिपूर्ण जुलूस को निशाना बनाया है उनसे कड़ाई से निपटा जाएगा।'' मुख्यमंत्री ने लोगों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने की अपील की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर