यूक्रेन में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच होंगे राष्ट्रपति चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 02:23 AM (IST)

कीव: यूक्रेन में मार्च में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के लिए 60-62 हजार सुरक्षा अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए जाएंगे ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की कोई परेशानी पेश न आए और मतदान सुचारु ढंग से हो सके। 

मतदान केंद्रों पर पुलिस, नेशनल गार्ड और स्टेट बॉर्डर गार्ड सेवा के जवान तैनात किये जाएंगे। हिंसा प्रभावित पूर्वी यूक्रेन के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।  यूक्रेन में 31 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा और इस बार रिकॉर्ड 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News