इंडोनेशिया : जावा द्वीप में लगे भूकंप के तेज झटके, 6.4 रही तीव्रता

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 07:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इंडोनेशिया के मुख्य जावा द्वीप के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार को समुद्र के अंदर भूकंप का तेज झटका आया। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई और यह पूर्वी जावा प्रांत के पसीरन के उत्तर में 8.5 किलोमीटर की गहराई पर आया।

इससे पहले शुक्रवार को इसी क्षेत्र में कम तीव्रता के दो अन्य भूकंप आए थे और भूकंप का झटका नजदीकी शहर सुरबाया में भी महसूस किया गया। भूकंप के झटके के कारण राजधानी जकार्ता में कई इमारते कुछ सेकेंड तक हिलती दिखीं। अधिकारियों ने कहा कि तुबन जिले में एक घर और एक गांव का सभागार ढह गया। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News