जर्मनी में 13 एयरपोर्ट पर 3400 उड़ानें रद्द, मुश्किल में फंसे 5 लाख यात्री (Video)
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 08:42 PM (IST)

International Desk: जर्मनी के 13 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर सोमवार (भारतीय समयानुसार) को 3400 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे 5 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हुए। कर्मचारियों की हड़ताल के चलते ग्राउंड स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड्स और अन्य पब्लिक डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया जिस कारण हवाई यातायात ठप हो गया। वेरडी यूनियन जो जर्मनी के 25 लाख सरकारी कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करती है, ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर इस हड़ताल का आह्वान किया।
More than half a million passengers will be affected and thousands of flights canceled due to a 24-hour strike at major German airports on March 10 https://t.co/y49qacclOC pic.twitter.com/DxbY5m65DQ
— Reuters (@Reuters) March 7, 2025
यह हड़ताल सोमवार से शुरू होने वाली थी, लेकिन इसे तय समय से एक दिन पहले रविवार को ही शुरू कर दिया गया। फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख सहित कई प्रमुख एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। हैम्बर्ग एयरपोर्ट की प्रवक्ता कैटजा ब्रोम ने हड़ताल को अनुचित बताते हुए कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि सोमवार को हैम्बर्ग एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 143 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं।
उन्होंने कहा,"यह छुट्टियों का समय है, ऐसे में यात्रियों को भारी दिक्कत हो रही है। उम्मीद है कि सोमवार शाम तक हवाई सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।" वेरडी यूनियन के प्रवक्ता ने कहा कि वे यात्रियों की परेशानी को समझते हैं, लेकिन सरकार से वेतन वृद्धि की बेहतर पेशकश हासिल करने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था।