आतंकियों के इंटरनैट के इस्तेमाल पर लगे रोक: भारत

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 12:19 AM (IST)

न्यूयार्क: भारत ने कहा है कि आतंकवाद फैलाने में इंटरनैट के इस्तेमाल पर दुनिया को नई नीति बनाने की जरूरत है। कट्टरता फैलाने और आतंक की फंडिंग के लिए आतंकियों की ओर से इंटरनैट के इस्तेमाल के बढ़ते जोखिम से निपटने के लिए इसे रोकने तथा इस पर वैश्विक कार्रवाई की जरूरत है।

शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में ‘आतंकवादियों द्वारा इंटरनैट के इस्तेमाल पर रोक’ विषय पर ब्रिटेन और इटली की मेजबानी में एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान विदेश सचिव एस. जयशंकर ने यह टिप्पणी की। जयशंकर ने कहा, ‘‘बड़े आतंकवादी हमलों के प्रभाव को कम करने के लिए इंटरनैट के आधार, अहम इंटरनैट संसाधन और आंकड़ा संकलन केंद्रों को अलग-अलग होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई समूचे भौगोलिक और सांस्कृतिक स्तर पर समान होनी ही चाहिए। यह एक ऐसा मुद्दा है जिसमें अलग-अलग मानक स्वीकार्य नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News