काबुल में कारों पर चिपकाए बम फटे, पुलिस अधिकारी सहित 2 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 04:23 PM (IST)

काबुल: काबुल में बुधवार को तड़के अफगान सरकार के कर्मचारियों को निशाना बना कर किए गए दो बम हमलों में एक पुलिस अधिकारी सहित दो लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अब तक किसी ने भी हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। काबुल पुलिस के प्रवक्ता फरदौस फरमाज के अनुसार, एक बम पुलिस वाहन पर चिपकाया गया था जबकि दूसरा शिक्षा मंत्रालय की एक कार में चिपकाया गया था।

 

फरमाज ने कहा कि पुलिस दोनों हमलों की जांच कर रही है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उन्हें विस्फोटों की जानकारी नहीं है। इस बीच, इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में मंगलवार को देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुए मोर्टार हमले की जिम्मेदारी ली जिसमें चार बच्चों सहित कम से कम 10 नागरिक घायल हो गए। आतंकवादी समूह ने कहा कि उन्होंने काबुल में राष्ट्रपति आवास, दूतावासों और अफगान सरकारी कार्यालयों को निशाना बनाते हुए मोर्टार के 16 गोले दागे थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News