श्रीलंका में संकट के बीच दिखी दर्दनाक तस्वीर, पासपोर्ट लेने के लिए दो दिन से कतार में लगी एक गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Thursday, Jul 07, 2022 - 04:47 PM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका में पासपोर्ट लेने के लिए दो दिन से कतार में लगी एक गर्भवती महिला को बृहस्पतिवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया।

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका से बाहर जाकर रोजगार हासिल करने के लिए पासपोर्ट लेने के वास्ते महिला दो दिन से कतार में लगी हुई थी और बृहस्पतिवार को अपनी बारी का इंतजार करते हुए उसे प्रसव पीड़ा हुई।

 अधिकारियों ने बताया कि कोलंबो में आव्रजन विभाग में तैनात श्रीलंका सेना के कर्मियों ने सुबह 26 वर्षीय एक महिला को प्रसव पीड़ा होते देखा। उन्होंने बताया कि वे उसे कैसल अस्पताल ले गए जहां महिला ने बच्ची को जन्म दिया।

उन्होंने बताया कि विदेश में रोजगार हासिल करने के लिए पासपोर्ट लेने के वास्ते महिला और उसका पति पिछले दो दिन से कतार में लगे हुए थे। देश में इस साल जनवरी से शुरू हुए आर्थिक संकट के बाद से कार्यालय के बाहर पासपोर्ट लेने के इच्छुक लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News