ED ने जाकिर नाईक की 50 करोड़ और हाफिज सईद की 73 लाख की संपत्ति जब्त की

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्ली: श्रीलंका में विवादित धर्म प्रचारक जाकिर नाइक पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नकेल कसते हुए  50 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्‍त कर ली है। ईडी जाकिर नाइक के खिलाफ धन शोधन के आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को अपना आरोपपत्र दाखिल किया।

PunjabKesari

ईडी ने मुंबई में एक विशेष अदालत में धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अभियोजन की शिकायत दायर की और कहा कि उसने 193.06 करोड़ रुपए के अपराध की पहचान की है।

PunjabKesari

इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तायबा के संस्थापक हाफिज सईद और अन्य के द्वारा टेरर फंडिंग के मामले में मोहम्मद सलमान और उनके परिवार की से जुड़ी 73.12 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है।

PunjabKesari

आपको बतां दे कि मार्च, 2019 में ईडी ने जाकिर नाइक के एक सहयोगी को मुंबई में गिरफ्तार किया था। पेशे से ज्वेलर नजमुदीन साथक को धनशोधन निवारण कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था। 19 जनवरी को ईडी ने नाईक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में उसकी 16.40 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क कर दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News