श्रीलंका के रक्षा मंत्री का खुलासाः न्यूजीलैंड मस्जिदों पर हमले के बदले किए गए सीरियल ब्लास्ट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 04:10 PM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका में सिलसिलेवार हुए बम धमाको को लेकर की जा रही एक शुरुआती जांच में पता चला है कि ये हमले न्यू जीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए हमले का जवाब थे। श्रीलंका के रक्षा राज्य मंत्री रुवान विजेवर्देने ने मंगलवार को संसद में बताया, 'संसदीय जांच में यह खुलासा हुआ है कि बीते ईस्टर संडे पर  श्रीलंका में जो सिलसिलेवार 8 बम धमाके हुए वे क्राइस्टचर्च में मुस्लिमों पर हुए हमले का बदला था।'
PunjabKesari

गौरतलब है कि 15 मार्च को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुई गोलीबरी में 50 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी कट्टरवादी दक्षिणपंथी संगठन ने ली थी। शोक में डूबे श्रीलंका में विस्फोट में मारे गए लोगों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया। हमले में 310 लोग मारे गए थे। कोलंबो के उत्तर में स्थित नेगोंबो के सेंट सेबेस्टियन चर्च में सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले, सुबह साढ़े आठ बजे मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद मृतकों व  घायल 500 लोगों के सम्मान में झंडों को आधा झुकाया गया।
PunjabKesari
लोगों ने भी सिर झुकाकर लोगों को श्रद्धांजलि दी। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने अब तक मामले में 40 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। किसी भी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन सरकार ने नरसंहार के लिए एक स्थानीय इस्लामी समूह को जिम्मेदार माना है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने मृतकों में से 31 विदेशी नागरिकों की पहचान की है, जिनमें 10 भारतीय शामिल हैं, जबकि 14 अन्य के बारे में कोई जानकारी नहीं 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News