स्पाइडरमैन बनकर बच्चों को पढ़ाता है ये टीचर, इसके पीछे है बड़ी मजेदार सच्चाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 12:55 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः नेशनल ऑटोनॉमस यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको में फैकल्टी ऑफ साइंस एक जनाब रोजाना स्पाइडरमैन की ड्रेस में स्कूल में पढ़ाने के लिए आते हैं। पहले तो उन्होंने कुछ नया करने के इरादे से ऐसा किया था लेकिन आजकल पूरी दुनिया उनके इस एक्सपेरिमेंट की वजह से उन्हें पहचानने लगी है। यूनिवर्सिटी को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने लगा तो उन्होंने भी टीचर को इजाजत दे दी कि वह रोज इन्हीं कपड़ों में आए।

इनका नाम मॉइजेज वास्कवेज है, उनके इस अंदाज के कारण उनका नाम 'स्पाइडर-मॉय' पड़ गया है। यह महज 28 साल के हैं और रोजाना सुबह घर से इसी तरह तैयार होकर निकलते हैं। अपने शहर में उनका स्टेटस किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं है। जहां भी निकलते हैं, लोग सेल्फी लेने के लिए खड़े हो जाते हैं।

वह बताते हैं कि बचपन से वो स्पाइडमैन के फैन रहे हैं, और सिर्फ इसी वजह से वो उसकी तरह कपड़े पहनने लगे, लेकिन जब पॉपुलर हो गए तो पहचान बन गई। वो किसी भी इंटरव्यू में अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं क्योंकि यहां भी स्पाइडर मैन को फॉलो करते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News