अरबों डॉलर भ्रष्टाचार मामलाः जैकब जुमा हुए अदालत में पेश

punjabkesari.in Sunday, Apr 08, 2018 - 07:32 PM (IST)

सिरिल रैमफोसाः अरबों डॉलर के हथियार की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को शनिवार को अदालत के सामने पेश किया गया। हालांकि उनके विरूद्ध सुनवाई सिर्फ 15 मिनट ही चली व जज ने कार्रवाई को अगली तारीख के लिए स्थगित कर दिया।

हाईकोर्ट  पहुँचने से पहले जैकब जुमा मुस्कराए व थम्सअप कर के वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया।बता दें कि अपने पद से त्याग पत्र देने के 7 सप्ताह बाद न्यायालय के सामने पेश हुए डरबन के वकीव और सरकारी वकीलों ने जज के सामने अपने-अपने पक्ष रखें।

दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद जज थेंबा सिशी ने कहा, मामले को आठ जून तक के लिए पूर्ण्तः स्थगित किया जाता है। उन्होंने बोला कि पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को अपने विरूद्ध मुकद्दमा चलाए जाने के निर्णय के विरूद्ध अपील दायर करने का हक हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News