सोमालिया में शांति सैनिकों के मुख्यालय पर आत्मघाती हमला, तीन की मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 06:24 PM (IST)

मोगादिशू:अफ्रीकी देश सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में अफ्रीकन यूनियन शांति सेना के मुख्यालय के बाहर आज हुए कार आत्मघाती हमले में 3 शांति सैनिकों की मौत हो गई।


पुलिस ने बताया कि यह हमला शांति सेना मुख्यालय की जांच चौकी के बाहर हुआ जिसमें 3 शांति सैनिकों की मौत हो गई।किसी गुट ने फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन शक की सूई देश में सक्रिय आतंकवादी संगठन अल शबाब पर है।


पुलिस अधिकारी मोहम्मद अहमद के मुताबिक,इस आत्मघाती हमले में अब तक 3शांति सैनिकों की मौत हुई है।हमें लगता है इस हमले के पीछे अल शबाब का हाथ है।उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि यह विस्फोट काफी शक्तिशाली था और इससे आस पास की इमरतों को नुकसान हुआ है।हाल ही में सोमालिया की संसद में 300 सदस्यों ने शपथ ली है और उनके जल्द ही नए राष्ट्रपति का चुनाव करने की संभावना है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News