6 घंटे की सर्जरी और एक चमत्कार! सीधी हुई टेढ़ी रीढ़, Viral हुई शख्स की X-ray तस्वीरें
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर इन दिनों एक युवा की पोस्ट ने हज़ारों दिलों को छू लिया है। 20 वर्षीय ओलिवर मंडेला ने अपनी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी से पहले और बाद की ड्रामेटिक X-ray तस्वीरें साझा कीं, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गईं। पोस्ट में लिखा था, 11 मार्च को हुई 6 घंटे की सर्जरी के बाद मैं स्कोलियोसिस से ठीक हो गया।
क्या है स्कोलियोसिस?
स्कोलियोसिस एक रीढ़ की हड्डी की स्थिति है, जिसमें हड्डी S या C के आकार में मुड़ जाती है। यह स्थिति न केवल शरीर की बनावट को प्रभावित करती है, बल्कि इससे सांस लेने में दिक्कत, मांसपेशियों में तनाव और स्थायी दर्द भी हो सकता है।
ब्रिटेन की डॉक्टर निकिता कनानी के अनुसार:
यह एक ऐसा शारीरिक विकार है जो शरीर के पोश्चर को असामान्य बना देता है। इसमें पीठ में कूबड़ सा उभर आता है और चलने-फिरने में परेशानी होने लगती है। नेशनल स्कोलियोसिस फाउंडेशन के अनुसार, केवल अमेरिका में लगभग 70 लाख लोग इस स्थिति से जूझ रहे हैं — जिनमें अधिकांश किशोर लड़कियां होती हैं।
ओलिवर की कहानी: दर्द से उम्मीद तक
ओलिवर की स्थिति बेहद गंभीर थी। उन्होंने बताया कि सर्जरी से पहले उन्हें: सांस लेने में दिक्कत होती थी, लगातार दर्द बना रहता था, और पैरों में कमजोरी के कारण लंगड़ाकर चलना पड़ता था। डॉक्टरों ने उन्हें स्पाइनल फ्यूजन सर्जरी की सलाह दी — इसमें रीढ़ की दो या अधिक हड्डियों (vertebrae) को स्थायी रूप से जोड़ दिया जाता है ताकि हड्डी सीधी रहे और मुड़ना बंद हो जाए। सर्जरी सफल रही, और आज ओलिवर का कहना है: "अब मुझे दर्द नहीं होता, सांस लेना आसान हो गया है, और शरीर में ऊर्जा पहले से कहीं ज्यादा है।"
Reddit पर लोगों ने बांटी उम्मीद और हौसला
ओलिवर की पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ चुनिंदा कमेंट्स:
“बहुत प्रेरणादायक! मैं भी इससे जूझ रहा हूं, ये पोस्ट उम्मीद देती है।”
“इतनी बड़ी सर्जरी के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है, सलाम है तुम्हें।”
“मैंने यह प्रोसेस यूट्यूब पर देखा है – दर्दनाक लगता है, लेकिन तुमने सही फैसला लिया।”
ओलिवर फिलहाल रिकवरी मोड में हैं और उनकी पोस्ट इस बात का उदाहरण बन गई है कि किस तरह मेडिकल साइंस और इंसानी जज्बा मिलकर ज़िंदगी को दोबारा नई दिशा दे सकते हैं।