अफगानिस्तान: कपिसा में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, नौ घायल
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 01:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अफगानिस्तान के पूर्वी कपिसा प्रांत में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गये। प्रांतीय पुलिस कार्यालय के यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के अनुसार हादसा कपिसा प्रांत के अलसाई जिले में उस समय हुआ जब एक मिनी बस लापरवाही से चलाने के कारण पलट गई।
जिससे महिलाओं और बच्चों सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को इसी तरह के एक सड़क हादसे में उत्तरी फरयाब प्रांत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक सहित छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।