यमन में सेना से संघर्ष में छह हाउती लड़ाके ढ़ेर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 12:39 AM (IST)

अदन: यमन के पूर्वोत्तर जावफ प्रांत में मंगलवार को सेना के साथ संघर्ष में कम से कम छह हाउती लड़ाके मारे गए । सऊदी अरब समर्थित यमन सरकार के प्रति निष्ठावान सेना के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि सऊदी अरब की सीमा के पास जावफ के पश्चिमी भाग के मस्लूब मोर्चे में सेना के साथ चल रही लड़ाई के दौरान छह से अधिक हाउती विद्रोही लड़ाके मारे गए। इससे पहले दिन में, हाउती विद्रोही समूह के आधिकारिक मसीहा टेलीविजन नेटवर्क ने घोषणा की कि सरकार के 11 सैनिकों को जवाफ में स्नाइपर अभियान के दौरान मार दिया गया।

इसमें कहा गया है कि हौउती लड़ाकों ने तीन दिशाओं से आश्चर्यजनक सैन्य अभियान शुरू किया और मस्लुब क्षेत्र में सरकारी बलों को भारी नुकसान पहुंचाया। इस बीच सेना के सूत्रों ने हाउती की ओर से सेना के 11 जवानों को मारे जाने के दावे का खंडन करते हुए कहा कि विद्रोहियों ने हमारे स्थलों को निशाना बनाकर हमला किया था लेकिन इसमें केवल तीन जवान मारे गए। यमन में हाल के दिनों में हाउती विद्रोहियों ने सेना पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। विद्रोहियों ने सऊदी हवाई अड्डे और तेल कंपनियों सहित प्रमुख सऊदी ठिकानों के खिलाफ अपने ड्रोन और मिसाइल हमलों को भी तेज कर दिया है।

सऊदी अरब ने मार्च 2015 में यमन में हस्तक्षेप किया, जब विद्रोहियों ने राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी की सरकार को निर्वासन के लिए मजबूर कर दिया और राजधानी सना सहित देश के अधिकांश उत्तरी इलाकों में कब्जा कर लिया। सऊदी ने हादी सरकार को अपना समर्थन दिया जो अबतक जारी है। यमन में इस दौरान जारी घरेलू युद्ध में कई हज़ार लोग मारे जा चुके हैं जबकि 30 लाख लोग विस्थापित हो गये तथा दो करोड़ यमनियों को अकाल की कगार पर धकेल दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News