सिंगापुर में चीनी कैब चालक ने मां-बेटी से किया दुर्व्यवहार, कहा- "तुम भारतीय हो, बहुत ही बुरी और मूर्ख हो।''

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 12:40 PM (IST)

सिंगापुर: सिंगापुर में एक चीनी कैब चालक के खिलाफ उसके वाहन में सवार एक महिला और उसकी बेटी को अपशब्द कहने के आरोप में जांच शुरू की गई है। आरोप है कि चीनी कैब चालक ने मां-बेटी को भारतीय समझकर अपशब्द कहे। शुरुआती जांच में सामने आया कि महिला द्वारा गंतव्य को लेकर गलत जानकारी देने के कारण कैब चालक नाराज हो गया।

 

शनिवार को हुई घटना को लेकर 46 वर्षीय जेनेला होइडन ने कहा, ‘‘कैब चालक ने मुझसे कहा, ‘तुम भारतीय हो, तुम मूर्ख हो।'' द स्ट्रेट टाइम्स की खबर के मुताबिक, घटना के समय जेनेला अपनी नौ वर्षीय बेटी के साथ सफर कर रही थीं। पीड़िता ने चालक के साथ हुई तीखी बहस को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया।

 

जेनेला ने कहा कि उन्होंने अपराह्न करीब दो बजे कैब बुक की थी और रास्ते में मेट्रो निर्माण कार्य के कारण मार्ग का एक हिस्सा बंद था। उन्होंने कहा कि मार्ग अवरुद्ध होने से कैब चालक नाराज हो गया। पीड़िता ने कहा, ‘‘चालक मुझ पर चिल्लाने लगा और कहने लगा कि मैंने उसे गलत पता और गलत रास्ता बताया है।'' घटना का विवरण देते हुए जेनेला ने कहा, ‘‘चालक ने कहा कि आप भारतीय हैं, मैं चीनी हूं... आप बहुत ही बुरी हैं।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News

Recommended News