शरीफ के परिवार की मिल में काम कर रहे हैं भारतीय: नेता विपक्ष

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2016 - 12:56 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में विपक्ष के विवादास्पद नेता ने कहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार ने अपनी चीनी मिल में करीब 300 भारतीयों को रोजगार दिया है। कंपनी ने इस दावे को खारिज किया है। पाकिस्तान अवामी तहरीक के अध्यक्ष ताहिरल कादरी प्रधानमंत्री शरीफ और उनके भाई एवं पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज के आलोचक हैं।  

कादरी कभी लाहौर में शरीफ के परिवार द्वारा संचालित मस्जिद में इबादत कराने वाले नेता के रूप में काम करते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि शरीफ के परिवार की रमजान चीनी मिल में 300 भारतीय काम कर रहे हैं। इन भारतीयों के लिए वीजा नियमों में ढील दी गई जिन्हें पुलिस को रिपोर्ट करने से भी छूट प्राप्त है। हालांकि रमजान चीनी मिल के प्रबंध निदेशक एवं प्रधानमंत्री के भतीजे यूसुफ अब्बास शरीफ ने आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा,‘‘हमारे यहां 1,100 से ज्यादा कर्मचारी हैं और उनमें से एक भी विदेशी नहीं है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News