मानवरहित इस बैंक में रोबोट संभालते हैं सारा काम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 12:15 PM (IST)

बीजिंगः चीन में एक सरकारी बैंक ने अपना एक ऐसा ब्रांच खोला है जिसमें एक भी इंसान कर्मचारी के रूप में नहीं है। इस बैंक के सारे काम रोबोट ही करते हैं। यहां तक कि ये रोबोट बड़ी आसानी से बैंक मेंं आने वाले ग्राहकों से बातचीत भी करते हैं। इस बैंक में काम पर लगाए गए रोबोट फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक के जरिए बैंक के ग्राहकों की पहचान करते हैं। पूरी तरह से मानवरहित यह यह बैंक पिछले सप्ताह शंघाई में के हॉग्पू जिले  में शुरू हुआ है। इस बैंक का अभी तक नाम भी उजागर नहीं हुआ है।

बिजिंग के चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक ने कहा है कि इस मानवरहित ब्रांच से बैंकिंग सेवाएं आसानी से और तेजी से होंगी। बैंक के गेट पर एक रोबोट है जो आने वालों ग्राहकों का स्वागत करता हैं और फिर उनके सवालों के जवाब देता है। बैंक में एंट्री के लिए ग्राहकों को अपना राष्ट्रीय पहचान कार्ड स्वाइप करना होता है और मशीन के साथ अपना चेहरा स्कैन करना होता है। इस बैंक में मौजूद मशीन की मदद से सोना खरीदने और रियल एस्टेट में निवेश वर्चुअल रियलिटी ग्लास के जरिए कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News