पाक के पेशावर से चुनाव लड़ेंगी शाहरुख खान की चचेरी बहन

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 11:34 AM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान में 25 जुलाई को हने जा रहे आम चुनाव  देश के लिए ऐतिहासिक घटना मानी जा रही है क्योंकि पाक में एेसा दूसरी बार है जब लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता का हस्तांतरण होगा।यहां की राजनीति में सेना के दखल के कारण भी इन चुनाव  को अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यही वजह है कि पाक के इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं।

बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की चचेरी बहन नूर जहां पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव लड़ेंगी। पेशावर से चुनाव लड़ने जा रहीं नूर जहां ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जितना समर्थन शाहरुख खान को मिलता है, उन्हें भी लोग उसी तरह समर्थन देंगे।  
PunjabKesari
नूर जहां खैबर पख्तूनवा प्रांत की PK-77 सीट से चुनाव लड़ेंगी। नूर पेशावर के मोहल्ला शाह वाली कतल से हैं, जहां उन्होंने अपना चुनावी अभियान शुरू किया। आम चुनाव लड़ने से पहले नूर जहां पार्षद भी रह चुकी हैं और बीते कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। नूर जहां को पड़ोसियों का पूरा समर्थन मिला हुआ है। पड़ोसियों का कहना है कि नूर जहां का वक्त अच्छा हो या बुरा वे सब उनके साथ रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News