चीन में तिपहिया वाहन दुर्घटना में सात व्यक्तियों की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2015 - 01:03 PM (IST)

बीजिंग :मध्य चीन के हेनान प्रांत में एक तिपहिया वाहन दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं ।यह दुर्घटना कल उस समय हुई जब शानगचेंग काउंटी के संजीआेडोंग गांव के झी नाम का एक ग्रामीण एक मालवाहक तिपहिया वाहन चला रहा था। उसके साथ वाहन में नौ अन्य लोग भी सवार थे।  

चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन दीवार से टकरा गया। झी सहित छह लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई। जानकारी के मुताबिक तीन अन्य व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News