दक्षिण अफ्रीका के एक कस्बे में अंधाधुंध फायरिंग, महिला समेत 7 लोगों की मौत
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 08:06 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन शहर के बाहरी इलाके में शनिवार को हुई गोलीबारी में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पश्चिमी केप के प्रांतीय आयुक्त कार्यालय के एक बयान के अनुसार, 'पुलिस मारिकाना में हुई गोलीबारी की घटना की जांच कर रही है, जिसमें सात लोगों की जान चली गई, जिनमें एक महिला और 30 से 50 वर्ष की आयु के छह पुरुष शामिल हैं।'
बयान में आगे कहा गया है, 'इस हमले में तीन अन्य पुरुष घायल हो गए।' घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।बयान के अनुसार, गोलीबारी शनिवार सुबह लगभग 0:15 बजे, आधी रात के कुछ ही समय बाद हुई।
पुलिस ने कहा, 'फिलहाल, यह घटना इलाके में जबरन वसूली से जुड़ी हुई मानी जा रही है।' 'संदिग्ध घटनास्थल से फरार हो गए और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।' पुलिस ने बयान जारी कर हमले की कड़ी निंदा की। पुलिस ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीकी पुलिस सेवा इस हिंसा की घोर निंदा करती है और दोषियों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।' मारिकाना, केप टाउन के केप फ्लैट्स क्षेत्र के एक बड़े शहरी और अर्ध-ग्रामीण इलाके फिलिपी ईस्ट में स्थित है, जो गिरोहों से जुड़ी हिंसा से ग्रस्त है।
