सर्बिया की संसद में हंगामा ! विपक्षी सांसदों ने फेंके ग्रेनेड (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 05:24 PM (IST)

International Desk: सर्बिया की संसद में मंगलवार को जबरदस्त हंगामा और अफरा-तफरी मच गई, जब विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक के बाद एक कई स्मोक ग्रेनेड फेंके। इस घटना के कारण संसद के अंदर पूरी तरह से धुआं फैल गया और संसदीय सत्र बाधित हो गया।
क्या है पूरा मामला?
विपक्षी दलों के सांसद सर्बिया सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे थे। वे उन छात्रों का समर्थन कर रहे थे जो बेलग्रेड में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जैसे ही संसद में बहस शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने अचानक स्मोक ग्रेनेड फेंकने शुरू कर दिए। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आंसू गैस के गोले भी फेंके गए, जिससे संसद भवन के अंदर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। यह पूरा घटनाक्रम संसद सत्र के लाइव प्रसारण में भी कैद हुआ। वीडियो में दिखाया गया कि संसद में धुआंधार ग्रेनेड फेंकने के बाद चारों तरफ घना काला और लाल धुआं फैल गया। सांसदों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई तक की नौबत आ गई।
CHAOS IN SERBIAN PARLIAMENT!
Opposition deputies threw smoke grenades & tear gas in parliament, protesting government policies & backing student-led demonstrations. pic.twitter.com/y8PvrwZJMs
— Sputnik (@SputnikInt) March 4, 2025
विपक्षी सांसदों का कहना है कि सरकार छात्रों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर कर रही है। वे चाहते हैं कि सरकार प्रदर्शनकारियों की बात सुने और उनकी मांगों को स्वीकार करे। विपक्षी नेताओं ने इस प्रदर्शन को लोकतंत्र की रक्षा के लिए जरूरी कदम बताया है। सरकार ने विपक्षी सांसदों की इस हरकत को "लोकतांत्रिक प्रणाली पर हमला" करार दिया है। सर्बियाई प्रधानमंत्री ने इसे संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया और कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी। संसद में हंगामे के बाद सुरक्षाबलों को बुलाया गया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।