अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर से मिले सीक्रेट Document

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 11:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के वकीलों को डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित उनके घर से पहले बताई गई संख्या से ज्यादा गोपनीय दस्तावेज़ मिले हैं। व्हाइट हाउस ने शनिवार को यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस के वकील रिचर्ड सॉबर ने एक बयान में कहा कि बाइडन के निजी पुस्तकालय की तलाशी के दौरान गोपनीय दस्तावेज़ों के कुल छह पन्ने मिले। व्हाइट हाउस ने पहला बताया था कि वहां से सिर्फ एक पन्ना बरामद हुआ है। इसके अलावा, दिसंबर में बाइडन के गैराज और नवंबर में वाशिंगटन स्थित उनके पूर्व दफ्तर ‘पेन बाइडन सेंटर' से भी दस्तावेज़ मिले थे, जो उनके उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान के थे।

सॉबर ने शनिवार को बयान में कहा कि बाइडन के निजी वकीलों ने सुरक्षा अनुमति न होने के कारण बुधवार शाम को एक पन्ना मिलने के बाद उनकी तलाशी को रुकवा दिया था। सॉबर को शेष सामग्री बृहस्पतिवार को मिली, जब वह न्याय विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उनके साथ मौजूद विभाग के अधिकारियों ने दस्तावेजों को ‘फौरन' जब्त कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News