अल पासो हिरासत केंद्र से एक और भारतीय कैदी को किया रिहा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 05:06 PM (IST)

अल पासोः अमेरिका के आप्रवासी हिरासत केंद्र में बंद एक अन्य भारतीय कैदी को एक साल तक हिरासत में रखे जाने के बाद रिहा कर दिया गया है। वह 70 से अधिक दिनों से खाना खाने से इंकार करता आ रहा था । भारतीय कैदी गुरजंत सिंह की वकील जेसिका माइल्स ने बताया कि सोमवार को वह अल पासो स्थित हिरासत केंद्र से रवाना हुआ ।

 

सिंह ने एक अन्य कैदी के साथ नौ जुलाई से खाना बंद कर दिया था। सिंह के साथी को पिछले हफ्ते रिहा किया गया था । उनके वकील ने बताया कि आईसीई के उनकी रिहाई पर सहमति जताने के बाद उन्होंने खाना शुरू किया। आव्रजन विभाग का कहना है कि उसने अवैध तरीके से देश में प्रवेश किया था और एक न्यायाधीश द्वारा उसका शरणार्थी आवेदन खारिज कर देने के बाद उसे वापस भेजने का अदेश दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News