अमेरिका में खसरे से एक और बच्चे की मौत, एक लापरवाही पड़ रही भारी

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 02:22 PM (IST)

Washington: अमेरिका के टेक्सास में खसरे (Measles) की चपेट में आकर एक और बच्चे की मौत हो गई है। यह बच्चा भी खसरे से बचाव का टीका (Measles Vaccine) नहीं लगवाया हुआ था। अमेरिका इस समय पिछले लगभग तीन दशकों में खसरे के सबसे बड़े प्रकोप से जूझ रहा है। यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर (यूएमसी) हेल्थ सिस्टम, ल्यूबॉक ने जानकारी दी कि खसरे के कारण उनके अस्पताल में भर्ती एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। बच्चे को पहले से कोई अन्य बीमारी नहीं थी।

 

इससे पहले, फरवरी में टेक्सास में एक अन्य बच्चे और मार्च की शुरुआत में न्यू मैक्सिको में एक वयस्क की खसरे से मौत हो चुकी है। सीडीसी (रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र) के अनुसार, इस वर्ष अब तक अमेरिका के 21 राज्यों में खसरे के 607 मामले सामने आ चुके हैं। यह संख्या 2023 में पूरे साल के मामलों की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। टेक्सास में अब तक 481 मामले दर्ज किए गए हैं, जो राज्य में पिछले कुछ दशकों में सबसे ज्यादा हैं।

 

डॉ. पीटर होटेज, जो 'बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन' के प्रमुख टीकाकरण विशेषज्ञ हैं, ने यदि मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो हम 2019 के प्रकोप को भी पीछे छोड़ देंगे। यह पिछले 30 वर्षों में सबसे खराब स्थिति बन सकती है। दुखद बात यह है कि इन मौतों को पूरी तरह से रोका जा सकता था।" उन्होंने चेतावनी दी कि,"यदि टीकाकरण के खिलाफ गलत जानकारियों को फैलने दिया गया और टीकाकरण को लेकर हिचकिचाहट को दूर नहीं किया गया, तो अमीर देश भी इस तरह की बीमारियों से सुरक्षित नहीं रह पाएंगे।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News