स्कॉटलैंड यार्ड ने संसद आतंकी हमला मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2017 - 06:11 PM (IST)

लंदन: पिछले सप्ताह ब्रिटिश संसद पर हुए आतंकी हमले के सिलसिले में और ‘‘आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी’’ के संदेह में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।  

स्कॉटलैंड यार्ड ने कल एक बयान में कहा,‘‘रविवार को बर्मिंघम में एक जगह से 30 वर्ष के एक व्यक्ति को आतंकी हमले की तैयारी के संदेह में गिरफ्तार किया गया। उसे आतंकवाद अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है और अभी उसे पुलिस हिरासत में रखा गया है।’’  


मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी के संदेह में 23 मार्च को गिरफ्तार एक 58 वर्षीय व्यक्ति को भी पुलिस हिरासत में रखा गया है। पेस (पीएसीई) के तहत ही 24 मार्च को एक 32 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया था जिसे हाल ही में जमानत पर रिहा कर दिया गया। बयान के अनुसार, ‘‘अधिकारियों ने पूर्वी लंदन , दक्षिण लंदन , ब्राइटन , सरे , कारमार्थेनशायर , बर्मिंघम, मैनचेस्टर  में कुल 15 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाए।’’ कुल मिलाकर अभी तक इस जांच के सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नौ लोगों को आगे किसी कार्रवाई के बिना रिहा कर दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News