सरताज अजीज का बयान- कश्मीर के बिना भारत से कोई वार्ता नहीं करेगा पाक

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 09:24 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने आज कहा कि कश्मीर के बगैर भारत के साथ होने वाली किसी भी बातचीत को पाक स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस्लामाबाद 'परिणामोन्मुखी' बातचीत के जरिए सभी विवादास्पद मुद्दों को सुलझाना चाहता है। विदेश मंत्रालय में पीआेके के 'कश्मीर जर्नलिस्ट फोरम' के 20 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए अजीज ने कहा, 'भारत के जुझारू तेवर और अपनी शर्ताे पर कश्मीर के बिना बातचीत करने के ख्वाहिश कभी भी स्वीकार्य नहीं होगी।'   

'तनाव पर व्यक्त की अपनी चिंता'
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतेरास ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर अपनी चिंता व्यक्त की है और एक वार्ता का आह्वान किया और कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में मदद के लिए एक भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया।  अजीज ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को सुलझा कर दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को स्वीकार करने से इंकार करना या अन्य नेताओं के प्रभाव के इस्तेमाल को स्वीकार करने से मना करना, दिखाता है कि 'भारत घाटी में मानवता के खिलाफ अपने अपराधों को छुपाने के लिए कितना बेचैन है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News