संरा प्रमुख ने म्यांमार हिंसा पर जताई चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 12:16 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने म्यांमार के राखिने प्रांत में मुसलमानों के खिलाफ जारी हिंसा पर चिंता  जताते हुए वहां के अधिकारियों से शांति स्थापित कराने की अपील की है और आगाह किया कि ऐसी ङ्क्षहसा से क्षेत्र में अस्थिरता की स्थिति पैदा हो सकती है।

गुटेरेस ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा परिषद को लिखे पत्र में इस विषय में चिंता जाहिर की है और हिंसा को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है। उल्लेखनीय है कि म्यांमार में ताजा हिंसा की घटना राखिने प्रांत की है जिसकी शुरुआत 25 अगस्त को हुई थी जब रोहिंग्या विद्रोहियों ने कई पुलिस चौकियों और सैन्य ठिकानों पर हमला किया था। बाद में सेना की जवाबी कार्रवाई और दोनों गुटों के बीच संघर्ष में अब तक करीब 400 लोग मारे जा चुके हैं और बहुत से ग्रामीण बंगलादेश पलायन करने लगे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News