UN में ईरान के मतदान अधिकार के लिए द. कोरिया ने चुकाया उसका बकाया

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 05:47 PM (IST)

 इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी प्रतिबंधों से मुक्त कराए गए ईरानी बैंक के धन का उपयोग करते हुए दक्षिण कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र को ईरान पर बकाया 1.8 डॉलर की राशि का भुगतान किया है। सियोल ने रविवार को यह जानकारी दी। वैश्विक संस्था में ईरान के निलंबित मतदान अधिकार को बहाल करने के लिए इस कदम को संभवत: अमेरिका द्वारा मंजूरी दी गई थी। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने इस विषय पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

 

हालांकि, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सियोल ने अमेरिकी वित्त विभाग से परामर्श करने के बाद यह कदम उठाया है। मंत्रालय ने कहा कि उसे बकाया राशि को लेकर इस महीने की शुरुआत में ईरान के निलंबित कर दिए गए मतदान अधिकार को तत्काल बहाल किए जाने की उम्मीद है। ईरान के विश्व के शक्तिशाली देशों के साथ ऐतिहासिक परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर होने के बाद तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के तहत दक्षिण कोरिया में स्थित एक ईरानी बैंक के इस धन को जब्त कर लिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News