रूसी महिला ने सैनिक पति को यूक्रेनी महिलाओं के रेप के लिए उकसाया, कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 03:39 PM (IST)

International Desk: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन वर्षों से जारी युद्ध ने हजारों लोगों की जान ले ली है और लाखों नागरिकों को विस्थापित कर दिया है। इस बीच, युद्ध के दौरान हुए अपराधों से जुड़े कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला एक रूसी महिला का है, जिसे युद्ध अपराधों का दोषी ठहराया गया है।
क्या है मामला ?
यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SSU) ने अप्रैल 2022 में एक रूसी सैनिक और उसकी पत्नी के बीच फोन पर हुई बातचीत को इंटरसेप्ट कर उसका ऑडियो जारी किया था। इसमें महिला को अपने पति को यूक्रेनी महिलाओं के साथ बलात्कार करने के लिए उकसाते हुए सुना गया था। रेडियो लिबर्टी की रूसी और यूक्रेनी सेवा द्वारा की गई जांच में इस महिला की पहचान ओल्गा बाइकोव्स्काया और उसके पति की पहचान रोमन बाइकोवस्की के रूप में हुई। रोमन रूसी सेना में एक सैनिक था और यूक्रेन में रूसी आक्रमण के दौरान तैनात था।
क्या कहा था महिला ने
इंटरसेप्ट की गई बातचीत में, ओल्गा ने अपने पति से कहा कि वह यूक्रेनी महिलाओं का बलात्कार कर सकता है, लेकिन शर्त यह थी कि वह "सुरक्षा" (protection) का इस्तेमाल करे । इस बातचीत में ओल्गा को हंसते हुए और अपने पति को इस कृत्य के लिए खुली छूट देते हुए सुना गया था। यह ऑडियो जारी होने के बाद अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों और यूक्रेन सरकार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
महिला पर कानूनी कार्रवाई और सजा
जब इस ऑडियो का खुलासा हुआ, तो यूक्रेन सरकार ने ओल्गा बाइकोव्स्काया को युद्ध अपराधों में शामिल होने और युद्ध के कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय वांछित सूची (International Wanted List) में डाल दिया। इसके बाद, यूक्रेनी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने ओल्गा के खिलाफ जांच शुरू की और दिसंबर 2022 में उस पर औपचारिक रूप से मामला दर्ज किया गया । अब अदालत ने ओल्गा बाइकोव्स्काया को युद्ध अपराधों के लिए दोषी ठहराया है और उसे 5 साल की जेल की सजा सुनाई गई है ।
यह मामला क्यों महत्वपूर्ण ?
- - इस केस ने युद्ध के दौरान किए गए मानवाधिकार उल्लंघनों को उजागर किया है।
- - पहली बार किसी रूसी नागरिक को अपने साथी सैनिक को युद्ध अपराध के लिए उकसाने के आरोप में दोषी ठहराया गया है।
- - यह घटना युद्ध के दौरान यौन हिंसा के इस्तेमाल को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
- - यूक्रेन ने यह संदेश दिया कि वह युद्ध अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।