समुद्र में बह गई फ्लोटिंग बोर्ड पर लेटी महिला, 21 घंटे बाद एेसे बची जान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 01:26 PM (IST)

एथेंसः ग्रीस में  एक महिला फ्लोटिंग बोर्ड समेत समुद्र में बह गई, लेकिन 21 घंटे बाद समुद्री सीमा पर नजर रखने वालों  की वजह से बचा लिया गया। रूस की सैलानी ओल्गा कुल्दो को विमान से समुद्री सीमा पर नजर रखने वालों ने देखा। सर्द रात और अगले दिन तेज धूप में पड़े रहने से उनकी तबीयत खराब हो गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।

कुल्दो ग्रीस के क्रेते शहर में पति ओलेग (59) और बेटी यूलिया (28) के साथ छुट्टियां बिताने आई थीं। वे समुद्र में फ्लोटिंग बोर्ड पर लेटकर धूप सेंक रही थीं। तभी आई तेज लहर में वे बह गईं। रातभर समुद्र के बीच रहीं। अगले दिन तेज धूप होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई। वे रिजॉर्ट से करीब 12 किलोमीटर दूर समुद्र में मिलीं।

 कुल्दो के बह जाने के बारे में तुरंत किसी को पता नहीं चला। जब वे शाम तक अपने कमरे में नहीं लौटीं तो परिवार वालों ने बचाव दल को इसकी जानकारी दी। पहले एक बड़ी बोट और जेट स्की की मदद से तलाश शुरू हुई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News