अमरीका में घुस गए रूसी विमानों के 2 समूह,  सेना में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 06:36 PM (IST)

वॉशिंगटन : शनिवार को रूसी समुद्री टोही विमान के दो समूह अलास्का हवाई रक्षा पहचान क्षेत्र में घुस गए जिससे से अमरीकी सेना में हड़कंप मच गया। रूसी विमानों की पहचान करने वाले ‘नॉर्थ अमरीकन एयरोस्पेस डिफेंस कमान’ (एनओआरएडी) ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘रूसी विमान अलास्का के उत्तर में अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में रहा और यह संप्रभु संयुक्त राज्य अमरीका अथवा कनाडा के हवाई क्षेत्र में नहीं घुसा ।’’ 

एनओआरएडी एक द्विराष्ट्रीय कमान है जो अमरीका और कनाडा दोनों की रक्षा पर ध्यान केन्द्रित करती है। मीडिया को जारी बयान के मुताबिक अमरीका अथवा कनाडा के हवाई रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में विमान के घुसने का पता लगाना और उसकी निगराऩी रखना यह दिखाता है कि एनओआरएडी कैसे अपने हवाई क्षेत्र चेतावनी और हवाई क्षेत्र नियंत्रण मिशन का पालन कराता है।

एनओआरएडी कमांडर जनरल टेरेंस जे ओ शाउघनेसी ने कहा, ‘‘एनओआरएडी अमरीका और कनाडा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और अमरीका तथा कनाडा के हवाई क्षेत्र की ओर आने वाले विमानों का पता लगाने, पीछा करने और उनकी पहचान करने की अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News